‘एनिमल’ के दूसरे भाग में हर तरफ बॉबी देओल ही नजर आएंगे

16_10_2023-animal_bobby_deol__23557400

2023 के आखिरी महीने के पहले दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल रनबीर कपूर के सौतेले भाई अबरार के किरदार में विलेन बने नजर आए।

फिल्म के फर्स्ट हाफ में तो उनकी झलक ही नहीं मिलती लेकिन जब फिल्‍म के सेकेंड हाफ में बॉबी देओल की एंट्री होती है, वह  बेहद कम स्क्रीन स्पेस वाली अपनी भूमिका में बेहद दमदार अंदाज में नजर आए।

फिल्म में उनका एक भी डायलॉग सुनने को नहीं मिला लेकिन वो सरप्राइज पैकेज से कम साबित नहीं हुए। निश्चित ही बॉबी का कैरेक्टर बहुत ही यूनीक है लेकिन फिल्म देखते हुए हर किसी को लगा कि बॉबी के किरदार के साथ न्याय नहीं किया गया।

3 घंटे 21 मिनट की फिल्म में बड़ी मुश्किल से 10 मिनट बॉबी देओल को मिले हैं। इस वजह से ऑडियंस को निराशा होती है। ऑडियंस को लगता है कि बॉबी को कुछ और स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था।

‘एनिमल’ की रिलीज के पहले जिस तरह से बॉबी देओल के किरदर को लेकर मेकर्स ने हाइप क्रिएट किया था, उस हिसाब से फिल्म में उनके सीन्‍स ना के बराबर है लेकिन फिल्‍म के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने साफ किया है कि फिल्‍म का जो दूसरा पार्ट आएगा, उसमें हर तरफ बॉबी ही नजर आएंगे।

‘एनिमल’ में बॉबी ने अपनी फिजिक पर जी तोड़ मेहनत की है। चार महीने तक बॉबी ने स्ट्रिक्ट डाइट और एक्सरसाइज के दम पर बेहतरीन बॉडी बनाई ।

बॉबी के पास ‘एनिमल’ का ऑफर चार साल पहले उस वक्‍त आया था, जब वो करियर के बुरे दौर में थे। संदीप वांगा रेड्डी ने बॉबी की बढी हुई दाढ़ी वाली शायद कोई फोटो देखी थी और वो उन्हें विलेन के रोल के लिए एकदम परफेक्ट लगे थे।

बॉबी देओल पिछले 28 साल से बॉलीवुड में हैं लेकिन अब तक वो पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए तरस रहे थे। अब तक उन्‍होंने जिन 40 फिल्‍मों में काम किया उनमें से केवल 6 फिल्में हिट, 6 एवरेज और  28 फिल्में डिजास्टर साबित हुई हैं।

ऐसे में करियर के लिहाज से बॉबी के लिए ‘एनिमल’ बेहद अहम फिल्म साबित हुई। जिस तरह से फिल्‍म ‘एनिमल’ ने ओपनिंग ली है, उसके बाद बॉबी के करियर से ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सूखा मिट चुका है ।

डिजिटल प्‍लेटफार्म पर वेब सिरीज ‘आश्रम’ में बाबा निराला का किरदार निभाने वाले बॉबी को दर्शकों की खूब सराहना मिली। इसके बाद 2021 में ‘लव हॉस्टल’, ‘आश्रम-2’ और ‘आश्रम-3’ वेबसीरीज से बॉबी का करियर पटरी पर लौट आया। ‘एनिमल’ के बाद अब उम्‍मीद की जा रही है कि बॉबी का कैरियर सरपट दौड़ने लगेगा।  

‘एनिमल’ की रिलीज के साथ, फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में फिल्म के सीक्वल को सेट करते हुए फिल्‍म के डायरेक्टर ने इसके सीक्वल का भी खुलासा कर दिया है।

‘एनिमल’ के सीक्वल का टाइटल ‘एनिमल पार्क’ होगा। हालाँकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन मिल रहे संकेतों के अनुसार  ‘एनिमल पार्क’ पर काम जल्‍दी ही शुरू होगा। और जैसा कि संदीप वांगा रेड्डी पहले ही एलान कर चुके है कि फिल्‍म के दूसरे भाग में हर तरफ बॉबी ही नजर आएंगे।