भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पंचकूला में रोड शो किया

2024_1image_13_31_040115234jpnadda

चंडीगढ़, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा के पंचकूला में रोड शो किया।

रोड शो के रास्ते में पार्टी के झंडे लगाए गए थे और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने नड्डा के वाहन पर फूल बरसाए।

गेंदा फूल की मालाओं से सजे वाहन पर नड्डा के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी थे।

भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी बिप्लब कुमार देव, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश धनखड़ और राज्य विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता भी रोड शो में शामिल हुए।

गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रोड शो में जुटी भीड़ और भारी जन समर्थन दर्शाता है कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और हम 400 (लोकसभा) सीट जीतेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में भी पार्टी इस साल के विधानसभा चुनाव में तीसरी बार सरकार बनाएगी।’’