* निर्जीव त्वचा में आकर्षक निखार लाने के लिए आटे के चोकर में दही को मिक्स करके फेस पैक की भांति त्वचा पर सूखने तक लगाएं, तदुपरांत त्वचा को धोकर साफ कर लें।
* त्वचा को नरम-मुलायम बनाने के लए मिल्क पाउडर में शहद व मलाई मिक्स करके त्वचा पर लगभग बीस मिनट के लिए लगाकर रखें, तदुपरांत धोकर साफ कर लें।
* त्वचा के काले दाग धब्बों की समस्या के समाधान के लिए चंदन और हल्दी पाउडर को समान मात्रा में लेकर उसमें जैतून का तेल मिक्स करके त्वचा पर फैस पैक की भांति लगभग पच्चीस मिनट के लिए लगाकर रखें।
* स्ट्रेच माक्र्स की समस्या के समाधान के लिए आप नियमित रूप से दिन में दो से तीन बार लैवेंडर ऑयल से हल्के हाथों से मसाज करें।