आस्ट्रेलियाई ओपन : स्वियातेक ने केनिन को हराया, अब सामना कोलिंस से

Untitled-14-copy-18

मेलबर्न, शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक ने आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में मंगलवार को पूर्व चैम्पियन सोफिया केनिन को 7 . 6, 6 . 2 से हराया ।

यहां चार बरस पहले खिताब जीत चुकी केनिन ने पहले सेट में कड़ी चुनौती दी लेकिन स्वियातेक ने टाइब्रेकर में जीत दर्ज की । दूसरे सेट के पांचवें गेम में केनिन की सर्विस तोड़कर उन्होंने जीत दर्ज की ।

पोलैंड की स्वियातेक ने पांच ग्रैंडस्लैम जीते हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी हैं । अब उनका सामना 2022 की उपविजेता डेनियेले कोलिंस से होगा जिन्होंने 2016 की चैम्पियन एंजेलिक कर्बर को 6 . 2, 3 . 6, 6 . 1 से हराया ।

कर्बर उन तीन पूर्व चैम्पियन में से हैं जो मां बनने के बाद वापसी कर रही हैं । इनमें से एक चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई । वहीं 2018 की चैम्पियन कैरोलिन वोज्नियाकी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं ।

यहां 2012 और 2013 में खिताब जीत चुकी विक्टोरिया अजारेंका ने इटली की कामिला जियोर्जी को 6 . 1, 4 . 6, 6 . 3 से मात दी ।

इससे पहले अमेरिका की स्लोएने स्टीफेंस ने 2019 के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन में पहली जीत दर्ज करते हुए वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेस्की को 6 . 3, 6 . 1 से हराया ।

पुरूष वर्ग में 11वीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने अलबर्ट रामोस विनोलास को 6 . 1, 6 . 3, 6 . 1 से हराया । वहीं कैमरन नॉरी ने जुआन पाब्लो वारिलास को 6 . 4, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । ग्रिगोर दिमित्रोव ने मर्टोन फुक्सोविक्स को 4 . 6, 6 . 3, 7 . 6, 6 . 2 से परास्त किया ।