आस्ट्रेलिया ओपन : सबालेका चौथे दौर में पहुंची

Aryna-Sabalenka

मेलबर्न,  गत चैम्पियन एरिना सबालेंका ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6 . 0, 6 . 0 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया ।

बेलारूस की दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेका ने एक साल पहले अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता था । उन्हें यह मैच जीतने में सिर्फ 52 मिनट लगे ।

मैच के बाद दोनों ने हाथ नहीं मिलाया क्योंकि यूक्रेन के खिलाड़ी रूस या बेलारूस के प्रतिद्वंद्वियों से हाथ नहीं मिलाते लेकिन सुरेंको ने सबालेंका को बधाई दी।

अब सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से होगा जिसने पाउला बाडोसा को 7 . 5, 6 . 4 से हराया । एनिसिमोवा मानसिक स्वास्थ्य कारणों से सात महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं ।

पुरूष वर्ग में चौथे नंबर के खिलाड़ी यानिक सिनेर ने सेबेस्टियन बाएज को 6 . 0, 6 . 1, 6 . 3 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली ।