संविधान की रक्षा, लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रण लें: अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस पर की अपील

2024_1image_11_16_21317884765hr

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लोगों से संविधान की रक्षा का प्रण लेने का आह्वान किया।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ 75वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई। आइए, सब मिलकर संविधान की रक्षा करने और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रण लें।’’

भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ और इस प्रकार भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना।