पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच होंगे एडम्स

new-zealand-gets-new-bo

आकलैंड, न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आंद्रे एडम्स को 12 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टी20 श्रृंखला के लिये टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है ।

एडम्स पांच मैचों की श्रृंखला के लिये मुख्य कोच गैरी स्टीड की टीम का हिस्सा होंगे जिसमें बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची भी शामिल है ।

एडम्स 2023 में महिला टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाजी कोच रहे थे ।

पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दौरान न्यूजीलैंड के दमखम और अनुकूलन कोच क्रिस डोनाल्डसन और टीम परफार्मेंस मैनेजर साइमन इंसले ब्रेक लेंगे जिनकी जगह मैट लोंग और डेव मेइरिंग लेने जा रहे हैं ।