एसीसी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में चार गुना होकर 537.67 करोड़ रुपये पर

2022_10image_18_27_338900396acc-ll

नयी दिल्ली,  सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में चार गुना से ज्यादा होकर 537.67 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में इसका श्रेय बढ़ी उत्पादन क्षमता और भट्टी ईंधन लागत में कमी को दिया।

कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 113.19 करोड़ रुपये रहा था।

अडाणी समूह की कंपनी एसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 8.31 प्रतिशत बढ़कर 4,914.36 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,536.97 करोड़ रुपये थी।

एसीसी ने कहा, “कंपनी का परिचालन कर पूर्व लाभ या एबिटा (अन्य आमदनी को हटाकर) समीक्षाधीन तिमाही में 139 प्रतिशत बढ़ा। एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 18.4 प्रतिशत हो गया।”

कंपनी ने कहा कि ईंधन मिश्रण के अनुकूलन और वैकल्पिक ईंधन की अधिक खपत के कारण इसकी भट्ठी ईंधन लागत 28 प्रतिशत कम हो गई।

दिसंबर, 2023 तिमाही में एसीसी लिमिटेड का कुल खर्च 1.61 प्रतिशत कम होकर 4,278.78 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,349.23 करोड़ रुपये था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में, सीमेंट और क्लिंकर से एसीसी की बिक्री मात्रा 17.1 प्रतिशत बढ़कर 89 लाख टन हो गई।

सीमेंट कारोबार से एसीसी की आमदनी दिसंबर तिमाही में 9.76 प्रतिशत बढ़कर 4,646.04 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,232.64 करोड़ रुपये थी।

एसीसी की दिसंबर तिमाही में कुल आमदनी 9.23 प्रतिशत बढ़कर 5,000.51 करोड़ रुपये हो गई।