बेरोजगारी पर चिंता कीजिए: सिब्बल ने वित्त मंत्री से कहा

Nirmala-2

नयी दिल्ली, राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बारिश से तबाही के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के विपक्षी गुट ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक में शामिल होने के लिए उनकी आलोचना करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और कहा कि इसके बजाय उन्हें बेरोजगारी और देश पर बढ़ते कर्ज जैसे मुद्दों पर चिंता करनी चाहिए।

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि तमिलनाडु जब इस बड़ी आपदा से जूझ रहा था तो राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन राज्य के लोगों के बीच होने के बजाय 19 दिसंबर को विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं के साथ दिल्ली में थे।

सिब्बल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब तमिलनाडु बारिश, बाढ़ से जूझ रहा था उस वक्त स्टालिन के ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होने पर सीतारमण ने उन पर निशाना साधा है। इसके बजाय यदि आपके पास समय हो तो इन पर चिंता करें: 1) कम रोज़गार 2) बेरोजगारी 3) भारत पर बढ़ता कर्ज़ 4) कुपोषित बच्चे 5) भूख, गरीबी और हां महिला पहलवानों पर भी।’’