सबा आजाद के साथ कब निकाह करेंगे ऋतिक रोशन

dwqdcx

सबा आजाद जिनका जन्म का नाम सबा ग्रेवाल हैए पिछले कुछ समय से ऋतिक रोशन को डेट करने को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कोई अवसर हो या न भी होए लेकिन दोनों अक्सर एक.दूसरे के साथ नजर आते रहते हैं।


2022 की शुरुआत मेंए पहली बार ऋतिक रोशन और सबा आजाद मुंबई में बांद्रा के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए थे। इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला बढ़ता गया। यहां तक कि सबा आजाद अक्‍सर ऋतिक रोशन के फैमिली फंक्शन और फेस्टिवल सेलिब्रेशन में भी नजर आने लगीं।


सबा आजाद सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि म्यूजिशियन और लिरिसिस्ट भी हैं। 2008 में राहुल बोस की फिल्म श्दिल कबड्डीश् में एक सपोर्टिंग रोल निभाते हुएए सबा आजाद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थीं। छोटा किरदार होने के बावजूदए सबा की खूबसूरती और अदाकारी ने लोगों पर गहरा असर किया। इसके बाद सबाए श्मुझसे फ्रेंडशिप करोगेश् के लीड रोल में नजर आई थीं।


फिल्मों के साथए सबा आजाद श्फील्स लाइक इश्कश्ए श्लेडीज़ रूमश् और श्हूज योर गायनिकश् जैसी कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। पॉपुलर सीरीज श्रॉकेट बॉयज़श् में उनके काम को काफी अधिक पसंद किया गया था। सबा आजाद ने अब तक कुछ म्यूजिक वीडियो भी किए हैं।


38 की हो चुकी सबा आजादए ऐंटरटेनमेंट वर्ड में आने के पहले बेंगलुरु में एक बार और रेस्तरां चलाती थीए जिसकी वो ऑनर भी थी। ऋतिक रोशन सबा के साथ शादी करने वाले हैंए इस तरह की खबरें एक लंबे वक्त से सुनने में आ रही हैं।


इस तरह की खबरों से सबा आजाद को सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि एंटरटेनमेंट वर्ड में काम करने के बावजूद उन्हें जो पहचान नहीं मिल सकीए वह उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप के चलते बना ली हैं।


ऋतिक रोशन और सबा आजाद के बीच 12 साल का अंतर है। ऋतिक 50 साल के हैं जबकि सबा 38 की हैं। ऋतिक की पहली शादी सुजैन खान से हुई थी। दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया था। ऋतिक को सुजैन सेए ऋहान और ऋदान दो बेटे हैं। सबा के रिश्तेए सुजैन खान के साथ भी काफी अच्छे बताए जा रहे हैं। ऋतिक रोशन के साथ शादी करने के अलावा सबा का एक और सपना है कि वह एक दिन फिल्में निर्देशित करें।


ऋतिक रोशन पिछली बार हिट तमिल फिल्‍म के हिंदी रीमेक श्विक्रम वेधाश् में नजर आए थेए जो कुछ खास नहीं चली थी। इसलिए फिलहाल ऋतिक को अपनी अपकमिंग फिल्‍म फाइटरश् की रिलीज का इंतजार है।


सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म जनवरी 2024 के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हो सकता है कि इसकी रिलीज के बाद ऋतिक रोशनए सबा के साथ अपनी संभावित शादी का एलान करें।