आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने टी20 श्रृंखला जीती

2023_12image_11_15_173598907west-indies-beat-engla (1)

तारोबा (त्रिनिदाद),वेस्टइंडीज ने बेहद करीबी मुकाबले में आखिरी ओवर में विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला 3 . 2 से जीत ली ।

सिर्फ 132 रन पर आउट हुई इंग्लैंड टीम ने डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके मुकाबले को करीबी बना दिया । तेज गेंदबाज रीसे टॉपले ने 17वें ओवर में सिर्फ दो रन दिये और वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल का विकेट लिया । मध्यम तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने 19वें ओवर में सिर्फ दो रन देकर आंद्रे रसेल को आउट किया ।

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को नौ रन की जरूरत थी । जैसन होल्डर ने क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर तीन रन निकाले । इसके बाद शाइ होप ने डीप प्वाइंट के ऊपर से छक्का जड़ दिया ।

वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 133 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की । मेजबान टीम ने वनडे श्रृंखला भी 2 . 1 से जीती थी ।

होप ने 43 गेंद में 43 रन बनाये । पिछले मैच में तीन विकेट पर 267 रन बनाकर श्रृंखला में बराबरी करने वाली इंग्लैंड टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी ।

फिल साल्ट ने 22 गेंद में 38 रन बनाये जबकि मोईन अली ने 23 और लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रन की पारी खेली ।