वीटा दानी आईटीटीएफ संचालन समिति की सदस्य बनने वाली पहली भारतीय

Untitled-20-copy-29

नयी दिल्ली,  खेल परोपकार से जुड़ी उद्यमी वीटा दानी अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) में संचालन समिति की सदस्य के रूप में शामिल होने वाली पहली भारतीय बनीं।



इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को की गई।



अल्टीमेट टेबल टेनिस की अध्यक्ष के तौर पर वीटा इस खेल को बढ़ावा दे रही हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन देश के के 25 राज्यों में हो रहा है।

विज्ञप्ति के अनुसार वीटा ने कहा, ‘‘ मैं इस सम्मान के लिए आईटीटीएफ संस्थान को शुक्रिया करना चाहूंगी। यह टेबल टेनिस को बढ़ावा देने की मेरी दृष्टिकोण के मुताबिक है। टेबल टेनिस एक ऐसा खेल है जिसे कोई भी खेल सकता है। यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता हैं और हमारा उद्देश्य उस संदेश को फैलाना और खेल को सभी के लिए सुलभ बनाना है।’’