वांछा-द ब्लैक डिजायर ओटीटी पर

IMG-20231121-WA0039

झारखंड में घटित एक सत्य घटना पर आधारित  फिल्म वांछा-द ब्लैक डिजायर को अब ओटीटी पर जारी कर दिया गया है। सर्वप्रथम इस फिल्म को शानसे एंटरटेनमेंट के ऑफि्शयल यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर को जारी किया गया था। यह फिल्म 61000 व्यूज के साथ सफलता के शीर्ष पायदान पर है। झारखंड की धरती से जुड़ी इस शॉर्ट फिल्म के निर्माता मनोज कुमार है। इस शार्ट फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम नांगिया, बिनय सिंह, शालिनी सिंह राठौड़, पम्मी सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिन्हा, राजू चंद्रा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस  हैं। अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती शॉर्ट फिल्म वांछा-द ब्लैक डिजायर हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के बाद बहुत जल्द ही एयरटेल एक्स स्ट्रीम, वॉचओ, टाटा प्ले बिंज और अमेज़ॅन प्राइम/डिज़्नी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी।