नयी दिल्ली, सौर पैनल निर्माता वारी एनर्जीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए शुक्रवार को पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ में कुल 3,000 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और एक प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 32 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
ताजा निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल ओडिशा में इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा की छह गीगावाट की स्थापना के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट काम के लिए किया जाएगा।
वारी एनर्जीज भारत में सौर ऊर्जा उद्योग की प्रमुख कंपनियों में से एक है।
कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए सितंबर 2021 में भी सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए थे, लेकिन आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को स्थगित कर दिया था।