अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के जनवरी में भारत आने की संभावना नहीं

jo-biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के अगले महीने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने की उम्मीद नहीं है। इस बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने सितंबर में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है।

हालांकि, भारत ने निमंत्रण को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी।

अलग से, सूत्रों ने बताया कि 2024 के अंतिम महीनों में भारत में क्वाड का शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है।

एक सूत्र ने बताया, “ हम संशोधित तिथियों पर गौर कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में जिन तारीखों पर विचार किया जा रहा है, वो सभी क्वाड साझेदारों के लिये सुविधाजनक नहीं हैं।”