दिल्ली : क्रिसमस उत्सव के चलते यातायात प्रभावित होने की संभावना

106252726

नयी दिल्ली,  क्रिसमस उत्सव के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के गिरजाघरों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जिनमें गोल डाकखाने के पास सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), फ्री चर्च (संसद मार्ग), कैथेड्रल चर्च (राष्ट्रपति भवन के सामने), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (आर के पुरम) और सेंट मैरी कन्नाया चर्च (वसंत कुंज) शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि गोल डाकखाने के पास और अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, संसद मार्ग, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग और अन्य हिस्सों पर भारी यातायात की संभावना है।

पुलिस ने कहा कि गोल डाकखाने की ओर यातायात को आरएमएल चौराहा, भाई वीर सिंह मार्ग या काली बाड़ी टी-पॉइंट, अशोक रोड पर पटेल चौक और बाबा खड़क सिंह मार्ग पर कनॉट प्लेस आउटर सर्कल से परिवर्तित किया जाएगा।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नयी दिल्ली जिले में रविवार शाम पांच बजे से सोमवार को उत्सव समाप्त होने तक यातायात कर्मियों की ड्यूटी को तीन पालियों में विभाजित किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘लगभग दो लाख लोग गोल डाकखाने के पास कैथेड्रल का दौरा कर सकते हैं, तदनुसार, पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यह ध्यान में रखते हुए कि लोग त्योहार के दौरान इंडिया गेट घूमने जाना पसंद कर सकते हैं, हमने वहां भी उचित व्यवस्था की है।’’