हमास के शीर्ष नेता गाजा में युद्ध पर बातचीत के लिए काहिरा पहुंचे

untitled-design-2023-12-20t160640-1703068629

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), हमास ने कहा है कि उसके शीर्ष नेता इस्माइल हानियेह गाजा में युद्ध पर बातचीत के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच गए हैं।

हमास के सात अक्टूबर के हमले के साथ शुरू हुए युद्ध के बाद से कतर और मिस्र ने आतंकवादी समूह और इजराइल के बीच मध्यस्थ के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। माना जाता है कि हानियेह कतर में रहते हैं।

हमास ने कहा कि हानियेह बुधवार को काहिरा पहुंचने के बाद मिस्र के अधिकारियों के साथ युद्ध पर चर्चा करेंगे।

इजराइल और हमास के बीच एक और संघर्ष विराम तथा आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाए गए और ज्यादा बंधकों की रिहाई पर बातचीत चल रही थी, लेकिन माना जाता है कि दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं।