बालों को चमकदार बनाने के लिए

18_05_2023-home_remedies_for_hair_23416031

अगर आपके बाल डल हैं, उनमें चमक नहीं है तो अपनाएं कुछ घरेलू इलाज।


सिरका या नींबू का करें प्रयोग

सिरका और नींबू के प्रयोग से क्यूटिकल सील हो जाते हैं। इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। एक लिटर पानी में 2 टेबलस्पून सिरका मिलाएं और बालों को धोने के बाद उससे रिंस करें। अगर घर पर सिरका नहीं है तो नींबू के रस का प्रयोग कर सकते हैं। नींबू बालों को चमक प्रदान करने के साथ डैंड्रफ फ्री भी बनाता है।


चाय के पानी का करें प्रयोग

पानी उबालें और उसमें चाय की पत्ती डालें। पत्ती वाले पानी को 5 मिनट तक ढक कर रखें। अगर टी बैग्स हैं तो दो टी बैग्स को उबले पानी में 5 मिनट तक रखें। बाल धोने के बाद इस पानी से बालों को रिंस कर लें।


लगाएं दही का मास्क

दही बालों को मुलायम बनाता है और चमक भी लाता है। साफ बालों में दही लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। महीने में इसका प्रयोग एक बार ही करें।


दूध और अंडे का करें प्रयोग

अंडे में प्रोटीन की मात्रा होती है जो बालों को न्यूट्रीशन देती है, साथ में चमक भी। दूध से बालों की खुश्की दूर होती है और बाल सिल्की बनते हैं। दो अंडों को दूध में फेंट कर इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं और हल्के से मसाज करें। पांच से सात मिनट बाद बाल धो लें। इससे बालों में इंस्टेट चमक आती है।