‘लूट व झूठ की दुकान’ ही कांग्रेस का असली सच: जोशी

6575595487dac

जयपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद होने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि ‘लूट व झूठ की दुकान’ ही कांग्रेस का असली चेहरा है।

वहीं, भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी विधायकों की आगामी बैठक से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को नवनिर्वाचित विधायकों से डिजिटल माध्यम से बातचीत की। नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार को होने की संभावना है।

जोशी ने शनिवार को यहां मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘देश की जनता कहने लगी है, ‘कांग्रेस मतलब करप्शन की दुकान, यह इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनको मोहब्बत पैसों से है, इनको मोहब्बत सिर्फ लूट से है। इसलिए इस मोहब्बत की दुकान में नोटों का कितना बड़ा ढेर मिला है… यह पूरे देश की जनता ने देखा है…लूट एवं झूठ की दुकान ही कांग्रेस का असली सच है।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले साल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं।

जोशी ने आरोप लगाया, ‘लूट ही कांग्रेस का असली सामान है और लोग कहने लगे हैं कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस का काम है लूट, झूठ और फूट डालना तथा यही असली चेहरा कांग्रेस के पतन का कारण बनता जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यही हाल राजस्थान की जनता ने भी पांच साल में देखा है जहां सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए तो जल जीवन मिशन और पोषाहार मिशन में लूट मची रही।

जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार कार्रवाई करेगी और कांग्रेस द्वारा लूटा गया पैसा जनता को लौटाएगी।

पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक की तारीख संबंधी सवाल पर जोशी ने कहा कि पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं और जल्द ही बैठक की तारीख भी घोषित की जाएगी।

भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को होने की संभावना है। इससे पहले शनिवार रात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की राज्‍य के नवनिर्वाचित विधायकों से डिजिटल माध्यम से बातचीत हुई। इसे बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

पार्टी एक प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार रात नड्डा ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से बात की। उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विधायकों से बातचीत की गई।

पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी जुड़े।

राज्य की 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम रविवार को आए थे। भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर संशय बरकरार है।

मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और दीया कुमारी के नामों की अटकलें चल रही हैं।

भाजपा ने राजस्थान में विधायक दल का नेता चुनने के लिए निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।