अमेरिकी संसद के निचले सदन ने बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने को मंजूरी दी

joe-biden-7

वाशिंगटन,  अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने को मंजूरी दे दी है।

बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने के प्रस्ताव पर मतदान हुआ, जिसके समर्थन में 221 जबकि विरोध में 212 वोट पड़े।

इस प्रस्ताव में राष्ट्रपति जो बाइडन पर उनके बेटे हंटर बाइडन के विवादास्पद और विदेशी लेनदेन के आधार पर औपचारिक महाभियोग जांच शुरू किए जाने की बात कही गई है। अगर वह सीनेट में चले महाभियोग में दोषी पाए जाते हैं तो उन्होंने राष्ट्रपति पद से हटना पड़ सकता है।

बाइडन ने महाभियोग के प्रयास को लेकर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, “अमेरिकी जनता का जीवन बेहतर बनाने में मदद करने के बजाय वे मुझ पर झूठे आरोप लगाने पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।”