तीसरे अंपायर के लिफ्ट में फंसने से लंच के बाद का खेल रूका

मेलबर्न,  आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद का खेल रोकना पड़ा क्योंकि तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) की लिफ्ट में फंस गए थे ।

लंच के बाद खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए थे लेकिन कई मिनटों तक खेल रूका रहा ।

मैदानी अंपायरों जोएल विल्सन और माइकल गॉ को बताया गया कि इलिंगवर्थ एमसीजी पर अपनी जगह पर नहीं पहुंचे हैं । प्रसारकों ने भी खाली सीटों की ओर कैमरे का रूख किया ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा ,‘‘ मैच में देरी हो गई है क्योंकि तीसरे अंपायर लिफ्ट में फंस गए हैं ।’’

इलिंगवर्थ डाइनिंग क्षेत्र से अपनी सीट पर लौटते समय लिफ्ट में फंस गए । मैदान पर आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ठहाके लगाते दिखे तो इलिंगवर्थ की जगह लेने के लिये रिजर्व अंपायर फिलीप गिलेस्पी बॉक्स की तरफ भागे । वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी कर रहे स्टीव स्मिथ ने विल्सन से पूछा कि इलिंगवर्थ के लौटने तक क्या वह बैठ सकते हैं ।

कुछ मिनट बाद इलिंगवर्थ लिफ्ट से निकलकर अपनी सीट पर बैठे और खेल शुरू हुआ ।