टाटा मोटर्स को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम से 1,350 बस ‘चेसिस’ का मिला ठेका

4-75-1674895474-540478-khaskhabar

नयी दिल्ली,  टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से डीजल बस की 1,350 ‘चेसिस’ की आपूर्ति का ठेका मिला है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह ठेका कंपनी के टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस ‘चेसिस’ के लिए मिला है। इसे अंतर-शहर और लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘ यह ठेका टाटा मोटर्स को सरकारी निविदा प्रक्रिया के जरिये आयोजित ई-बोली के बाद मिला है। बस ‘चेसिस’ की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।’’

टाटा मोटर्स के अनुसार, उसने अभी तक कई राज्यों तथा सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों को 58,000 से अधिक बसों की आपूर्ति की है।