एसवाईएल विवाद : पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री शेखावत की बैठक शुरू

28_12_2023-cm_mnaohar_23615568_11201368

चंडीगढ़,  सतलुत यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर चर्चा को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यहां हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक कर रहे हैं।

यहां एक पांच सितारा होटल में चल रही बैठक शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई।

बैठक में दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं जबकि एसवाईएल मुद्दे पर बीते एक साल के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच यह तीसरी बैठक है। वहीं मौजूदा वर्ष के दौरान शेखावत दूसरी बार दोनों मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी वाली इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, शेखावत लंबे समय से चले आ रहे एसवाईएल मुद्दे के समाधान के लिए बैठक कर रहे हैं।

पंजाब के कुछ किसान संगठनों ने बैठक से पहले मोहाली में प्रदर्शन किया और कहा कि पंजाब के पास किसी दूसरे राज्य के साथ साझा करने के लिए अतिरिक्त जल नहीं है।

भारतीय किसान यूनियन-राजेवाल (भाकियू-राजेवाल), किसान संघर्ष समिति (पंजाब), और भाकियू (मनसा) विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले संगठनों में शामिल थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में अपने पंजाब के समकक्ष भगवंत मान को एक पत्र लिखा था और एसवाईएल नहर के निर्माण से संबंधित किसी भी बाधा या मुद्दे को हल करने के लिए एक बैठक आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की थी।