सेंट पीटर्सबर्ग, लगातार दूसरे साल सत्र के आखिर में नंबर एक रैंकिंग हासिल करके इगा स्वियातेक ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया और यह श्रेय हासिल करने वाली वह सेरेना विलियम्स के बाद दूसरी महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई ।
पिछले साल खेल को अलविदा कहने वाली सेरेना 2012 से 2015 के बीच हर साल वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही । उन्होंने कुल सात बार यह सम्मान हासिल किया ।
पोलैंड की स्वियातेक ने इस साल 68 मैच जीते और 11 गंवाये । उन्होंने फ्रेंच ओपन समेत छह खिताब जीते । पिछले महीने डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीतकर उन्होंने एरिना सबालेंका को नंबर एक रैंकिंग से हटाया ।
स्वियातेक के कोच टोमाज विक्टोरोवस्की को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला जबकि एलिना स्वितोलिना को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वापसी का पुरस्कार दिया गया ।