स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने जुटाए 1500 करोड़ रुपये

Sterling-And-Wilson-Renewable-Energy-Promoters-To-Sell-1-Crore-Shares-For-Rs-270-Crore

नयी दिल्ली,  स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, निदेशक मंडल की प्रतिभूति निर्गम समिति ने 14 दिसंबर को हुई अपनी बैठक में पात्र योग्य संस्थागत खरीदारों को 347 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर 4,32,27,665 इक्विटी शेयर के निर्गम और आवंटन को मंजूरी दे दी। 1,500 करोड़ रुपये के ‘क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट’ (क्यूआईपी) निर्गम को घरेलू म्यूचुअल फंड और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वैश्विक) अमित जैन ने कहा, ‘‘ एक संगठन के रूप में पिछले कुछ महीने हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं और क्यूआईपी का सफल समापन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण पल है।’’