स्पाइसजेट ने दिवालिया गो फर्स्ट को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

fff935cd4bcbe59a46378bae646258c2

नयी दिल्ली,  एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने गो फर्स्ट का अधिग्रहण करने में रुचि व्यक्त की है और दिवालिया विमानन कंपनी की उचित जांच-पड़ताल के बाद प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रही है।

गो फर्स्ट ने ‘प्रैट एंड व्हिटनी इंजन’ समस्याओं के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट के बीच तीन मई से उड़ान सेवाएं बंद कर दी थी। कंपनी अभी दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।

स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने ‘‘ गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर के समक्ष रुचि व्यक्त की है। संभावित संयोजन के जरिए एक मजबूत तथा व्यवहार्य एयरलाइन बनाने की दृष्टि से जांच-पड़ताल करने के बाद वह एक प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहती है।’’

कंपनी ने साथ ही बताया कि ‘‘ उसके निदेशक मंडल ने अपनी वित्त स्थिति को मजबूत करने और विकास योजनाओं में निवेश के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के मकसद से करीब 27 करोड़ अमेरिकी डॉलर की नई पूंजी जुटाने की प्रक्रिया को हाल ही में मंजूरी दे दी है।’’