कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स – चेहरे के सौंदर्य के लिए

Skin-Care-Tips

सौंदर्य की दृष्टि से चेहरा अन्य शारीरिक अंगों से अधिक महत्त्वपूर्ण माना जाता है। सुंदर चेहरा सभी के आकर्षण का केंद्र होता है। अतः इस सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए तथा और आकर्षक बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर देखें।


एक केले को मैश करके उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं तथा 15-20 मिनट बाद धो लें। चेहरा एकदम साफ और स्किन मुलायम हो जाएगी।


एक चम्मच, बेसन, थोड़ी सी हल्दी, गुलाबजल और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे व गले पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। त्वचा गोरी व कोमल हो जाएगी।


दाग धब्बे व मुंहासे युक्त चेहरे के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पुदीने की पिसी पत्तियां एक चम्मच, पिसी हुई 2 लौंग, थोड़ा गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बना लें। ध्यान रहे कि चेहरा हल्के हाथों से पोंछें अन्यथा मुहांसे छिल सकते हैं। प्रतिदिन प्रयोग करने से चेहरा चमक जाएगा।


यदि आपकी त्वचा टाइट नहीं है तो एक अंडे की जर्दी में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। स्किन टाइट रखने का यह बेहतरीन फंडा
है।


आटे के चोकर में कच्चा दूध व हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के पश्चात् रगड़कर हटाएं तथा पानी से धो लें। यह स्क्रब का काम करता है जिससे त्वचा के डेड सेल निकल जाते हैं और चेहरा साफ होकर ग्लो करने लगता है।


मेथी को साफ करके पीसकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं। इससे आपको मुंहासे, ब्लैकहैड्स और त्वचा के सूखेपन से राहत मिलेगी।


झुर्रियां दूर करने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में, थोड़ी सी हल्दी, गुलाबजल, शहद व कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें व इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें। ध्यान रहें कि जब चेहरे पर पैक लगा हो तो किसी से बात न करें अन्यथा झुर्रियां कम होने की बजाए बढ़ जाएंगी। सूखने पर पानी से धो लें।


पपीते के गूदे को या टुकड़ों को चेहरे पर 15-20 मिनट तक मलें। फिर अच्छी तरह धो लें। चेहरा साफ, दागरहित और जवां नजर आएगा। इसका प्रयोग पार्टी में जाने से पूर्व भी कर सकती हैं। इससे चेहरा एकदम फ्रेश नजर आता है।


गुलाबजल, ग्लिसरीन, नींबू तीनों को बराबर मात्रा में लेकर मिश्रण तैयार कर ले रात को सोने से पूर्व इसे चेहरे पर लगाएं। त्वचा मुलायम व रंग साफ होगा।