शोभिता धुलिपाला की इग्लिश फिल्‍म ‘मंकी मैन’

defdv

अत्‍यंत खूबसूरत एक्‍ट्रेस शोभिता धुलिपाला, आदित्य रॉय कपूर के साथ संदीप मोदी व्‍दारा निर्देशित वेब सिरीज ‘नाइट मैनेजर’ में कावेरी दीक्षित के रोल में पहली बार स्क्रीन स्पेस सांझा करते नजर आईं। इस वेब सिरीज में अपनी खूबसूरती और जबर्दस्‍त ग्‍लैमर की बदौलत शोभिता ने ऑडियंस पर गहरा असर छोड़ा।


‘नाइट मैनेजर’ के बाद शोभिता धुलिपाला को एक और वेब सिरीज ‘मेड इन हेवेन-2’ के कारण सुर्खियां मिलीं। इस वेब सीरीज में भी शोभिता धुलिपाला के काम को काफी पसंद किया गया। इसमें उन्‍होंने एक कॉम्प्लेक्स्ड लड़की तारा खन्ना का किरदार निभाया। इसके लिए उनके काम की जमकर प्रशंसा हुई।


शोभिता धुलिपाला  पिछली बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में नजर आई थीं। इस फ्रेंचाइजी में शोभिता की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई।
शोभिता धुलिपाला अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। हर बार अपने हुस्न और कातिलाना अदाओं का जलवा दिखाने वाली शोभिता धुलिपाला का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बेहद ग्‍लैमरस  अभिनेत्रियों में लिया जाता है।


अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने वाली शोभिता धुलिपाला, फैन फॉलोइंग के मामले में एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री की सबसे रिच एक्‍ट्रेस हैं। इंटीमेंट सीन्‍स में तो शोभिता की स्‍क्रीन प्रजेंस कमाल की होती ही है लेकिन इमोशनल सीन्‍स करने में भी उन्‍हें महारथ हासिल है।


‘नाइट मैनेजर’ के दोनों सीजन्‍स में शोभिेता के हिस्‍से में जो इमोशनल सीन्‍स आये थे, उनमें उन्‍होंने ऐसी गजब की परफॉरमेंस दी कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया।
लेकिन शोभिता को लगता है कि उन्‍होंने कुछ खास नहीं किया। उनका कहना है कि वह अपनी निजी जिंदगी में काफी ज्यादा भावुक और ग्‍लैमरस हैं। कुछ खास परिस्थितियों में वह अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पातीं। बस यही सब कुछ ऑडियंस को स्‍क्रीन पर नजर आया  और उन्हें लगा कि मैं बेहतर परफॉर्म कर रही हूं जबकि मेरा बेहतरीन परफॉर्मेस आना अभी बाकी है।


जब से नागार्जुन के बेटे और साउथ एक्‍टर नागा चैतन्‍य तलाक के बाद अपनी बीवी सामंथा से अलग हुए हैं, उनका नाम शोभिता के साथ जोड़ा जा रहा है। इस रिश्‍ते को लेकर पिछले काफी समय से दोनों सुर्खियों में हैं।


अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ (2016) से हिंदी फिल्म जगत में करियर की शुरूआत करने वाली शोभिता धुलिपाला, 2013 में ‘मिस इंडिया अर्थ’ का खिताब जीतने के बाद फिल्‍मों में आई थीं।  शोभिता धुलिपाला ने न केवल हिन्दी बल्कि तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काफी काम किया है।


मूलत: आंध्र प्रदेश से ताल्‍लुक रखने वाली शोभिता धुलिपाला महज 07 बरस की उम्र में अपनी फैमिली के साथ सपनों की नगरी मुंबई आ गई थीं। मुंबई के हंसराज कॉलेज से शोभिता ने कॉमर्स में डिग्री हासिल की।


उसके बाद 2013 में बंगलौर में आयोजित ’फेमिना मिस इंडिया’ कंपटीशन में शोभिता ने हिस्‍सा लिया और विनर बनी। उसके बाद उन्हें स्टाइलिश हेयर स्टाइल ’मिस फोटोजेनिक’, ’मिस ईको ब्यूटी’ और ’मिस टेलेंट’ जैसे कई ब्यूटी खिताबों से सम्मानित किया गया।
2014 में शोभिता धुलिपाला ’मिस अर्थ’ बनीं। उसके बाद  विजय माल्या के ’किंग फिशर केलेंडर के लिए शोभिता के ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज को हर किसी ने काफी सराहा । उस दौरान शोभिता ने कुछ समय मॉडलिंग भी की ।


शोभिता ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के बेसिक एक्टिंग इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया है। उसके बाद उन्हें अनुराग कश्चयप की ’रमन राघव 2.0’ (2016) मिली।
’रमन राघव 2.0’ (2016) के बाद, शोभिता धुलिपाला, सैफ अली खान के साथ ’शेफ’ (2017) और ’कलाकांडी’ (2018) में नजर आ चुकी हैं।


शोभिता को वेब सिरीज ’बार्ड ऑफ ब्लड’ (2019) में इमरान हाशमी और कीर्ति कुल्हारी जैसे कलाकारों के साथ  काम करने का अवसर मिला। उसी साल  शोभिता धुलिपाला इमरान हाशमी की फिल्‍म ’द बॉडी’ (2019) में भी काम कर चुकी हैं। उस फिल्म में इमरान हाशमी और शोभिता के कुछ बोल्ड बेडरूम सीन भी थे लेकिन फिल्‍म ऑडियंस को ज्‍यादा अपील नहीं कर सकी।


शोभिता की हिंदी फिल्‍म ‘सितारा’ काफी समय से कंपलीट है और रिलीज का इंतजार कर रही है। उनकी अमेरिकन फिल्‍म ‘मंकी मैन’ की शूटिंग भी कंपलीट हो चुकी है और इस फिल्‍म के जरिये वह एक बार फिर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्‍म का इंतजार शोभिता के फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं।