चुलबुले अंदाज से लोगों को लुभा रही हैं शहनाज गिल

sdar4wefdc

अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर द्वारा  निर्मित और रिया के पति करन बुलानी व्‍दारा निर्देशित भूमि पेडनेकर की मुख्‍य भूमिका वाली फिल्‍म थैंक यू फॉर कमिंग में शहनाज गिल का किरदार ज्‍यादा बड़ा नहीं थी। लेकिन वह फिल्म में बहुत अच्‍छी लगीं।


सलमान खान के साथए फिल्म किसी का भाई किसी की जानष् से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शहनाज गिल की थैंक यू फॉर कमिंग दूसरी फिल्‍म है। और दूसरी फिल्‍म में ही उन्‍होंने ऑडियंस को होश उड़ा दिए।


कुछ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कहा जाता हैए और वह लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है।  


अपने देसी अंदाज के लिए मशहूर शहनाज ने जिस तरह से फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में अपने बोल्ड लुक से लोगों के होश फाख्‍ता किए वह एक कमाल का मंजर था। इस बार शहनाज गिलए मासूम वाली शहनाज न होकर बेहद हॉट एंड सिजलिंग नजर आईं। शहनाज के बोल्ड अवतार ने हर किसी को हैरान कर दिया है। लेकिन जिस तरह से उन्हें फिल्‍म में काफी कम स्पेस मिला और अचानक वो गायब हो जाती हैं उसके कारण उनके फैंस काफी निराश हुए।


बिग बॉस १३ के वक्‍त से ही शहनाज गिल की फॉलोइंग जबरदस्त है। उस शो में उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा  सुर्खियां बटोरी थीं। शो में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दमदार केमिस्ट्री आज भी हर किसी के जहन में रची बसी है । शो के दौरान शहनाज एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को दिल से चाहने लगी थीए दोनों काफी करीब आ चुके थे। मगर सिद्धार्थ की असमय मौत से शहनाज बुरी तरह टूट गई थी।  


शोबिज वर्ल्ड में आज शहनाज सबसे ज्यादा डिमांड वाली हस्‍ती बन चुकी हैं। अपने चुलबुले अंदाज से वह इंडस्‍ट्री में छा चुकी हैं। यूटयूब पर उनका चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल उनके फैंस की वजह से ही सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाला शो बन सका। शहनाज को चाहने वालेए उन्‍हैं सबसे ऊंचे मुकाम पर देखना चाहते हैं।  शहनाज किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।


शहनाज का कहना है कि जिंदगी जीने का उनका सिर्फ एक ही नजरिया है कि खुद खुश रहो और दूसरों को भी खुश रखो। उनकी फिलॉस्‍फी है कि निगेटिविटी किसी का भला नहीं होताए बल्कि यह जिस दिल में आती हैए उसे बर्बाद करके ही जाती है।


शहनाज को सलमान खान काफी पसंद करते हैं। सलमान के साथ उनके रिलेशन काफी अच्‍छे हैं। उन्‍होंने ही शहनाज को लॉन्च किया है। इसलिए उम्‍मीद की जा सकती है कि शहनाज का करियर बॉलीवुड में बहुत अच्छा रहने वाला है।


लेकिन शहनाज इस सोच से सहमत नहीं है। उनका कहना है कि बॉलीवुड में उनका सफरए सिर्फ और सिर्फ उनके ही हाथों में है और इस बात पर भी टिका है किए वह किस तरह की फिल्मों का चयन करती है।


उनका मानना है कि अभी काफी लंबा रास्ता तय करना हैए और इसके लिए उन्‍हैं काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। श्यदि लोग यह सोचते हैं कि मैने सब कुछ आसानी से पा लिया और अचानक एक स्टार बन गई क्योंकि मैने अपना करियर सलमान के साथ शुरू किया तो लोगों का यह सोचना पूरी तरह गलत है।