शाहरुख की डंकी रिलीज के लिए तैयार

30_10_2023-dunki_teaser_release_date_23569169

डंकी दुनिया भर के सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। खबर मिली है कि विदेश से शाहरुख के लगभग 500 फैन्स दिसंबर में भारत में डंकी देखने के लिए आ रहे हैं। हाल ही में जारी किए गए डंकी ड्रॉप 1 के लुट पुट गया गाने ने लोकप्रियता बटोरना प्रारंभ कर दी है। नेपाल, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य जगहों पर रहने वाले  शाहरुख की फिल्म भारत में देखना चाहते हैं। यह एक दिल छू लेने वाली कहानी है। जो सिनेमाई कहानी की वापसी का प्रतीक है। इस फिल्म की कथा राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी  हैं।