यूं बचाएं होंठों का सौंदर्य

dfrgtg

अधर नरम, कोमल और लालिमा लिए हुए सुंदर बने रहें, इसके लिए उनकी उचित देखभाल की आवश्यकता होती है। यों तो अधरों की सुंदरता प्रकृतिदत्त बनावट के कारण नहीं बदली जा सकती परंतु फिर भी कुछ उपायों के द्वारा इन्हें आकर्षक तो बनाया ही जा सकता है। अधरों की खूबसूरती प्रदान करने के कुछ सुनहरे उपाय निम्न हैं –


जब भी घर से बाहर निकलें, अधरों पर चिकनाई युक्त क्रीम लगाकर जाएं ताकि धूल, मिट्टी बाहरी चिकनी परत पर ही रहे, अधर तक न पहुंच पाएं।


जहां तक संभव हो, अधरों को सूखने न दें और यदि सूखकर पपड़ी जम जाए तो उसे नोच कर न निकालें।


गर्मी में जब भी तेज धूप में निकलें, घर से पानी पीकर निकलें व चेहरे पर अधिक धूप न आने दें क्योंकि धूप के कारण भी अधर रुखे व बेजान हो जाते हैं। जहां तक संभव हो, छाता प्रयोग में लाएं।


जब भी कोई काली या मटमैला रंग छोड़ने वाली वस्तु जैसे काली गाजर, काले जामुन, हरी सलाद खाएं तो खाने के तुरंत बाद अधरों को अच्छी तरह धो कर कुल्ला करना चाहिए और फिर नींबू का छिलका या क्रीम सुविधानुसार मलना चाहिए।


अधरों को चमकदार बनाए रखने के लिए धूम्रपान कदापि न करें।
सदैव मुंह चलाते न रहें और पान, सुपारी, गुटखा या अन्य इसी प्रकार के पदार्थ का सेवन न करें।