रूस : इंजन में आग लगने के कारण रूसी विमान की आपात लैंडिंग, 176 यात्री कर रहे थे सफर

image-from-social-media-2

मॉस्को। रूस में 176 लोगों को लेकर जा रहे एक यात्री विमान में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आने के कारण नोवोसिबिर्स्क हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार लगभग सात बजे हुई, जब एस-7 एयरलाइन द्वारा संचालित बोइंग 737 विमान ने नोवोसिबिर्स्क से मॉस्को के लिए उड़ान भर रहा था।

 वेस्ट साइबेरियाई परिवहन अभियोजक कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यात्रियों को हवाईअड्डे की इमारत में ठहराया गया है और उड़ान के लिए एक आरक्षित विमान तैयार किया जा रहा है।” परिवहन अभियोजक का कार्यालय विमानन घटना की परिस्थितियों की जांच कर रहा है।