आरबीएल बैंक में रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि योगेश दयाल का कार्यकाल समाप्त

yogesh-dayal

मुंबई,  निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक के निदेशक मंडल में अब भारतीय रिजर्व बैंक का कोई प्रतिनिधि नहीं है। केंद्रीय बैंक की तरफ से अतिरिक्त निदेशक के तौर पर नियुक्त योगेश दयाल का दो साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

आरबीएल बैंक ने रविवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अतिरिक्त निदेशक दयाल का कार्यकाल 23 दिसंबर को समाप्त हो गया है।

केंद्रीय बैंक ने आरबीएल बैंक के संचालन के तौर-तरीके और इसकी गतिविधियों को लेकर चिंताएं पैदा होने के बाद अपने मुख्य महाप्रबंधक दयाल को बतौर अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया था।

रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय बैंक की चिंताओं में आरबीआई के मौजूदा शीर्ष प्रबंधन का दृष्टिकोण और जोखिमपूर्ण माने जाने वाले कर्ज थे।