लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया : शेखावत

11_14_453163209shekhawat1

जयपुर,  राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा की बढ़त से उत्साहित केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि लोगों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया है।

शेखावत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया है। उन्होंने भ्रष्ट कांग्रेस को बाहर करने के लिए मतदान किया है।’

उन्होंने कहा कि भाजपा भारी जनादेश के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।