विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में ‘अप्रत्यक्ष कर भवन’ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी: पंकज चौधरी

GCBGMEXW8AAKjs5

लखनऊ, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को यहां अत्याधुनिक और आधारभूत सुविधाओं वाला ‘अप्रत्यक्ष कर’ भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

चौधरी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूति खण्ड, गोमती नगर स्थित अप्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण करने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘…विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।’ यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार इस अप्रत्यक्ष कर भवन के निर्माण की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई। करीब 122.05 करोड़ रुपये की लागत से भूतल के अलावा कुल सात मंजिला इस भवन में तीन ब्लॉक ए, बी और सी का निर्माण किया गया है। वाहनों के लिए दो तलों की भूमिगत पार्किंग का पर्याप्त स्थान उपलब्ध है |

इस भवन में सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त कार्यालय, सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्त कार्यालय, सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क ऑडिट आयुक्त कार्यालय तथा क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हैं| सभी विभागों में कुल मिलाकर 557 से ज्यादा अधिकारी/ कर्मचारी कार्यरत हैं, जो नवनिर्मित भवन का सदुपयोग करेंगे | इस मौके पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के सदस्य राजीव तलवार, प्रधान मुख्य आयुक्त प्रमोद कुमार (केंद्रीय जीएसटी) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।