अब अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी था , फॉर्म में लौटने पर बोले बटलर

Untitled-12-6

नॉर्थ साउंड (एंटीगा),  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि वह अपने खराब फॉर्म से आजिज आ चुके थे और अब अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी हो गया था ।

वनडे विश्व कप में फॉर्म के लिये जूझते रहे बटलर ने सितंबर के बाद से पहला अर्धशतक जमाया । उनके 45 गेंद में नाबाद 58 रन की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में छह विकेट से हराया ।

बटलर ने ‘बीबीसी’ से कहा ,‘‘मैं फॉर्म के लिये जूझ रहा था । खराब फॉर्म से तंग आ गया था । अब यह जरूरी हो गया था कि अपने चिर परिचित अंदाज में खेलूं ।’’

अपनी इस पारी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिये । उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत खुश हूं । इस तरह की उपलब्धियों से अच्छा लगता है । पिछला कुछ समय काफी खराब था ।’’

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीता था । इस साल वनडे विश्व कप में गत चैम्पियन टीम हालांकि सातवें स्थान पर रही ।