मुंबई, बॉलीवुड में ‘किंग खान’ के नाम से चर्चित अभिनेता शाहरुख खान ने 2023 में लगातार तीन हिट फिल्म ‘पठान’ ‘जवान’ और ‘डंकी’ देकर अपनी बादशाहत फिर से साबित की है और उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके लिए पूरा साल बेहतरीन रहा।
अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने प्रशंसकों के साथ प्रश्न उत्तर सत्र आयोजित किया था। उन्होंने यह आयोजन हास्य फिल्म के प्रदर्शित होने के एक सप्ताह पूरे होने के अवसर पर किया। गत बृहस्पतिवार को प्रदर्शित की गई फिल्म ‘डंकी’ ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
जब एक प्रशंसक ने पूछा कि 2023 का कौन सा हिस्सा सबसे अच्छा था, तो शाहरुख ने जवाब दिया, ‘‘एक हिस्सा नहीं पूरा 2023 बेहतरीन था।’’
एक प्रशंसक द्वारा यह याद दिलाये जाने पर कि आज अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन है, शाहरुख खान ने कहा कि वह पहले ही अपने मित्र सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे चुके हैं।