शीर्ष डिवीजन में वापसी तक पेले की 10 नंबर जर्सी नहीं पहनेगा सांटोस का कोई खिलाड़ी

2023_12image_12_54_546053507pele-ll

साओ पाउलो,  ब्राजील के प्रमुख फुटबॉल क्लब सांटोस का कोई भी खिलाड़ी टीम के सीनियर डिवीजन (सीरी ए) में वापसी तक पेले की मशहूर 10 नंबर जर्सी को नहीं पहनेगा।

पेले अपने करियर के दौरान सांटोस की तरफ से खेलते रहे और उनकी 10 नंबर की जर्सी विश्व फुटबॉल में विशेष स्थान रखती है। पेले का पिछले साल 29 दिसंबर को 81 साल की उम्र में निधन हो गया था।

सांटोस के नवनियुक्त अध्यक्ष मार्सेलो टेक्सेरा ने कहा कि जब तक उनकी टीम सेकंड डिवीजन में खेलती रहेगी तब तक उसके खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनेंगे।

उन्होंने कहा ,‘‘जब तक सांटोस की सीरी ए में वापसी नहीं हो जाती, तब तक हम 10 नंबर की जर्सी का उपयोग नहीं करेंगे।’’