लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के मालिबू में अभिनेता चार्ली शीन को उनके घर में पीटने के आरोप में उनकी पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इलेक्ट्रा श्रॉक को धारदार हथियार से हमला करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। बयान के मुताबिक, महिला को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने और चोरी के आरोप में भी हिरासत में लिया गया।
अधिकारी मारपीट और गड़बड़ी की सूचना प्राप्त होने के बाद बुधवार अपराह्न को अभिनेता के आवास पर पहुंचे थे।
श्रॉक (47) को शुक्रवार को अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।
शीन के प्रतिनिधियों ने मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
शीन (58) को ‘टू एंड ए हाफ मैन’ में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। शीन ने ‘वॉल स्ट्रीट’, ‘द थ्री मस्किटियर्स’ और ‘मेजर लीग’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया था।