टीसीएल को टाटा कंज्यूमर, टीसीपीएल ब्रेवरीज के साथ विलय के लिए एनसीएलटी की मंजूरी

tata

मुंबई, टाटा कॉफी लिमिटेड (टीसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ ने टाटा कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स और टीसीपीएल ब्रेवरीज एंड फूड के साथ विलय की मंजूरी दे दी है।

टीसीएल ने शेयर बाजार को बताया कि कोलकाता पीठ ने विलय योजना को मंजूरी देने का आदेश 10 नवंबर, 2023 को सुनाया।

कंपनी के अनुसार आदेश की प्रति उसे एक दिसंबर, 2023 को मिली।

कंपनी ने बताया कि परिचालन दक्षता बढ़ाने और प्रबंधन संरचनाओं को सरल बनाने के लिए इस विलय का प्रस्ताव किया गया था।