चैम्पियंस लीग : ब्रागा को हराकर नपोली नॉकआउट में

2023-11-08T201612Z_217115671_UP1EJB81KAYER_RTRMADP_3_SOCCER-CHAMPIONS-MAD-SBR-REPORT

नेपल्स, सीरि ए खिताब बरकरार नहीं रख पाने का गत भुलाते हुए नपोली ने ब्रागा को 2 . 0 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया ।

सेरडार सात्की के आत्मघाती गोल से नपोली ने बढत बना ली और विक्टर ओसिमहेन ने दूसरा गोल किया ।

नपोली ग्रुप सी में रीयाल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रहा । रिकॉर्ड 14 बार की चैम्पियन मैड्रिड 18 अंक लेकर शीर्ष पर रही जिसने बर्लिन को दूसरे ग्रुप मैच में 3 . 2 से मात दी ।