मुंबई, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी चेक गणराज्य के पेट्र क्रातकी को मौजूदा सत्र के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
क्रातकी इससे पहले मुंबई सिटी की सहयोगी क्लब मेलबर्न सिटी से जुड़े थे। 42 साल के इस कोच को 2024-25 सत्र के आखिरी तक टीम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
क्रातकी ने पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर 15 साल तक फुटबॉल खेला है। रक्षापंक्ति के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में हीडलबर्ग यूनाइटेड के साथ अपना करियर खत्म करने से पहले म्लाडा बोलेस्लाव और स्लोवन लिबरेक जैसे चेक गणराज्य के कुछ क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है।
क्रातकी ने मेलबर्न सिटी के सहायक कोच के तौर पर अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। टीम ने उनकी मौजूदगी के बीच 2021-22 और 2022-23 में ए-लीग (ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष घरेलू लीग) का खिताब जीता था।
यहां जारी विज्ञप्ति में क्रातकी ने कहा, ‘‘ मैं मुंबई सिटी एफसी में इस नए अवसर को अपनाने और सिटी फुटबॉल समूह (सीएफसी) के हिस्से के रूप में काम करना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। मैं सीएफजी के अंदर उस दृष्टिकोण पर सबसे ज्यादा ध्यान देता हूं जो सिटी समूह के खेल के नजरिये को दर्शाता है।’’
वह 12 दिसंबर को एफसी गोवा के खिलाफ होने वाले आईएसएल मुकाबले से पहले टीम की कमान संभालेंगे।