मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयर निर्गम मूल्य से 98 प्रतिशत से अधिक चढ़कर सूचीबद्ध

IMG-20231212-WA0021

नयी दिल्ली,  मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयर अपने निर्गम मूल्य 55 रुपये से 98 प्रतिशत से अधिक चढ़कर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 88.90 प्रतिशत चढ़कर 103.90 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 98.34 प्रतिशत बढ़कर 109.09 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 98.18 प्रतिशत के उछाल के साथ 109 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 994.30 करोड़ रुपये रहा।

मोतीसंस ज्वेलर्स के 151 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के तीसरे और अंतिम दिन गत बुधवार को 159.61 गुना अभिदान मिला था। निर्गम के लिए 52-55 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। निर्गम के तहत 2,74,71,000 करोड़ इक्विटी शेयर को जारी किए गए थे। इसमें कोई भी बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं थी।