खरगे का धनखड़ को पत्र, ओब्रायन का निलंबन रद्द करने का आग्रह किया

नयी दिल्ली,  राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर आग्रह किया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन का निलंबन रद्द किया जाए।

खरगे ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता केवल संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (ओब्रायन) बस आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे, ताकि 13 दिसंबर को लोकसभा में हुई हैरान करने वाली घटना पर गृह मंत्री के बयान के लिए ‘इंडिया’ के घटक दलों की सामूहिक मांग को उठाया जा सके।’’

खरगे ने कहा कि गृह मंत्री का इस मुद्दे पर सदन के बजाय बाहर बोलना ‘‘संसदीय परंपराओं और परिपाटियों का उल्लंघन’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से वैध मांग है। यह संसदीय परंपराओं और परिपाटियों का उल्लंघन है कि गृह मंत्री ने 13 दिसंबर की घटना के बारे में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में बात की, लेकिन संसद में बयान नहीं दे रहे।’’

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओब्रायन को ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए बृहस्पतिवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। सभापति जगदीप धनखड़ के बार-बार निर्देश देने के बाद भी सदन से बाहर नहीं जाने पर यह मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया था।