कर्नाटक के मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री से मिलेंगे

23_04_2023-cm_basavaraj_bommai_23393155

बेंगलुरु,  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति और केंद्र से प्रदेश को मिलने वाली राहत पर चर्चा के लिए वह मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

सिद्धरमैया यात्रा के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों और राज्य द्वारा संचालित विभिन्न बोर्डों एवं निगमों में प्रमुख पदों पर पार्टी विधायकों तथा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस आलाकमान से भी मिलेंगे।

सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा,’प्रधानमंत्री ने मुलाकात के लिए कल सुबह 11 बजे का समय दिया है। मैं उनसे मिलकर सूखे की स्थिति पर चर्चा करूंगा। इसके अलावा कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लूंगा। मैं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा करूंगा।’

मीडिया के साथ साझा की गई मुख्यमंत्री की यात्रा योजना के अनुसार, वह आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे और मंगलवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे, उनके वापस आने का कार्यक्रम तय नहीं है।

बार-बार अनुरोध करने और अधिकारियों के केंद्रीय दल द्वारा विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तथा निरीक्षण करने के बाद भी कथित तौर पर राज्य को सूखा राहत राशि जारी नहीं करने पर कांग्रेस सरकार मोदी सरकार की आलोचना करती रही है।

सरकार ने 236 तालुका में से 223 को सूखाग्रस्त घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित विभिन्न बोर्डों और निगमों में प्रमुख पदों पर पार्टी विधायकों तथा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के बारे में वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ भी चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘हमने पहले भी चर्चा की है और एक सूची पार्टी आलाकमान को भेज दी है।”