मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ पांच जनवरी से ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘जी5’ पर प्रसारित होगी।
सर्वेश मेवाड़ा फिल्म के लेखक तथा निर्देशक हैं और रोनी स्क्रूवाला इसके निर्माता। फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना की एक पायलट के किरदार में हैं।
इस साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को जुटाने में नाकाम रही थी।
रनौत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म ‘तेजस’ में सशस्त्र बलों की यह गाथा दर्शकों को प्रेरित करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘तेजस’ के जरिए हमारा मकसद न केवल मनोरंजन करना था, बल्कि सशस्त्र बलों के जुनून तथा बलिदान को भी दुनिया के सामने लाना था…’’
अभिनेता मनीष कालरा ने एक बयान में कहा, ” मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे और वास्तविक जीवन के नायकों की अविश्वसनीय कहानियों से प्रेरणा लेंगे। एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ‘तेजस’ डिजिटल मंच पर उड़ान भर रहा है।’’
फिल्म में अभिनेता आशीष विद्यार्थी, हर्षवर्द्धन राणे, दिव्या दत्ता, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा जैसे कलाकार भी हैं।