जडेजा ने शुरू किया अभ्यास, दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं

l12520231229140403

सेंचुरियन,  दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये अच्छी खबर है कि हरफनमौला रविंद्र जडेजा तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं ।

पहले टेस्ट की सुबह पीठ में दर्द के कारण जडेजा नहीं खेल सके थे । पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने वार्म अप में भाग लिया और बिल्कुल सहज नजर आये । उन्होंने फिटनेस अभ्यास भी किया ।

तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान उन्होंने गेंदबाजी की । रिजर्व तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ उन्होंने करीब 20 मिनट अभ्यास पिच पर गेंदबाजी की । टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत उनके साथ थे । वह गेंदबाजी करते हुए भी बिल्कुल सहज लगे ।

गेंदबाजी में भले ही जडेजा उतने खतरनाक नहीं हों लेकिन छठे और सातवें नंबर पर उनकी बल्लेबाजी उपयोगी साबित हो सकती है ।