भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी से 1-3 से हारी

hockey-1-84883104

वेलेंसिया,  भारतीय महिला हॉकी टीम को पांच देशों के टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां जर्मनी के खिलाफ 1-3 की हार का सामना करना पड़ा।

 जर्मनी के लिए कप्तान नाइक लोरेज (11वें मिनट), हन्ना कैरिना ग्रैनित्जकी (23वें) और चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (52वें मिनट) ने गोल किए, जबकि निक्की प्रधान (34वें मिनट) ने भारत के लिए इकलौता गोल किया।

जर्मनी ने पहले क्वार्टर में ही मैच पर दबदबा बना लिया। कप्तान लोरेज ने बिचु देवी खारीबाम को छकाकर जर्मनी को शुरुआत में ही बढ़त दिला दी। ग्रैनित्जकी ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके जर्मनी की बढ़त दोगुनी कर भारत पर दबाव बढ़ा दिया।

मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने बेहतर तालमेल दिखाया और जर्मनी पर एक के बाद एक कई हमले किये। टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे निक्की ने गोल में बदल कर मुकाबले में भारत की वापसी करायी।

आखिरी क्वार्टर में स्टेपनहॉर्स्ट के गोल से जर्मनी की टीम ने एक बार फिर अपनी बढ़त दो गोल की कर ली। भारतीय टीम ने इसके बाद वापसी की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में गुरुवार को आयरलैंड से भिडेंगी।