आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट : खरगे

kharge6

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में पांच सैनिकों की शहादत पर दुख जताते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में सैन्यकर्मियों की शहादत से गहरा दुख हुआ। सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार को उनके अदम्य और दृढ़ साहस के लिए सलाम।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। हम घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम राजौरी और पीर पंजाल रेंज के इलाकों में हो रहे इन जघन्य आतंकी हमलों की निंदा करते हैं। भारत आतंकवाद के संकट के खिलाफ एकजुट है।’’