इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 469-493 रुपये प्रति शेयर

ipo

नयी दिल्ली,  आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस का 1,200 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 दिसंबर को खुलेगा।

कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी का आईपीओ 15 दिसंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 12 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जबकि 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

कंपनी ने बताया कि निर्गम के लिए रखे गए आधे शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों(क्यूआईबी), 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के आरक्षित हैं।

निवेशक न्यूनतम 30 इक्विटी शेयरों और इसके बाद इसी के गुणक में बोली लगा सकते हैं।